एक ही मंच से मिलेगा सभी प्रकार का न्याय
पाढर में विधिक सेवा एवं लोक सेवा कल्याण शिविर 29 फरवरी को
बैतूल, की आवाज
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 29 फरवरी को ग्राम पाढर के अनुसूचित जनजाति छात्रावास में प्रात: 11 बजे से विधिक सेवा एवं लोक सेवा कल्याण शिविर आयोजित किया जाएगा।
प्राधिकरण के सचिव श्री मनोज कुमार मण्डलोई ने बताया कि शिविर आयोजन का उद्देश्य सुदूर गांव के प्रत्येक व्यक्ति जो न्याय से वंचित हैं, उनकी सभी समस्याओं का प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के सहयोग से निवारण करना है। श्री मण्डलोई ने 29 फरवरी को ग्राम पाढर के अनुसूचित जनजाति छात्रावास में आयोजित होने वाले शिविर में अधिक से अधिक ग्रामीणों से उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है।
एक ही मंच से मिलेगा सभी प्रकार का न्याय पाढर में विधिक सेवा एवं लोक सेवा कल्याण शिविर 29 फरवरी को