नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर एसपी से मिला भाजपा प्रतिनिधि मंडल
बढते महिला अपराधो पर षिकंजा कसने की मांग की
बैतूल की आवाज । सांसद दुर्गादास उइके के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरूवार को एसपी डीएस भदौरिया से मुलाकात कर नाबालिग छात्रा के साथ सामुहिक दुष्कर्म मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की और बढते महिला अपराधो को नियंत्रित करने के लिए कहा। प्रतिनिधी मंडल में आमला क्षेत्र के विधायक डा.योगेष पंडाग्रे, प्रदेष कोषाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल शामिल थे। भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा के दौरान कहा कि पीढित छात्रा सोमवार रात कोे 11 बजे थाने पहुंची तब उसकी रिपोर्ट क्यों दर्ज नही की गई। उन्होने एसपी से उस समय के सीसीटीवी फुटेज की जांच की भी मांग की। भाजपा नेताओ ने शहर में बढती असामाजिक गतिविधियो पर चिंता जाहिर करते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। उन्होने बाहर गांव से काम करने एवं पढने वाली छात्राओ महिलाओ की सुरक्षा पर ध्यान देने एवं सार्वजनिक स्थानो के संज्ञान लेने पर जोर दिया। प्रतिनिधि मंडल ने बैतूल में माफिया के संरक्षण में चल रही आपराधिक गतिविधियो को संरक्षण देने वालो की पहचान करने एवं उन पर कार्यवाही करने की मांग की। भाजपा नेताओ ने एसपी से कहा कि स्कूल कालेज में पढने वाली छात्राओ से पुलिस बातचीत की पहल कर उनके दिल से अपराधियो का खौफ दूर करे तथा उनसे होने वाले अत्याचारो की जानकारी लें। प्रतिनिधि मंडल में शामिल नेताओ का कहना था कि अक्सर युवतियां ऐसे मामलो पर स्वयं खुलकर बात नही करती इसीलिए पुलिस को पहल करनी चाहिए। इसी के साथ भाजपा नेताओ ने कहा देर रात तक चलने वाले व्यवसायो में नाबालिग लडके लडकियो का संज्ञान पुलिस ने लेना चाहिए। प्रतिनिधि मंडल ने थानो में राजनैतिक हस्तक्षेप खत्म करने की बात करते हुए एसपी से कहा कि इसके चलते निष्पक्ष कार्यवाही नही होती है। प्रतिनिधी मंडल द्वारा बताए बिंदुओ पर एसपी डीएस भदौरिया ने शीघ्र कार्यवाही का आष्वासन दिया। सांसद पहुंचे पीढिता के गांव - सांसद दुर्गादास उइके ने बुधवार शाम लगभग 7 बजे दुष्कर्म पीढिता के गृह ग्राम पहुंचकर उसके परिजनो से मुलाकात कर हर संभव सहायता दिलाने का आष्वासन दिया।