नया सवेरा योजना में मजदूर बनकर योजना का लाभ ले रही सरपंच
सत्यापन में १०० से ज्यादा मजदूरों को बताया अपात्र, ग्राम पंचायत कुही का मामला
बैतूल। घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुही में ग्राम रोजगार सहायक द्वारा विभिन्न कार्यों में अनियमितता करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत ग्राम के पंचों ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की है। कलेक्टर को सौंपे आवेदन में पंचो ने बताया कि ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती तुलसा यादव ने नया सवेरा योजना में पंजीकृत मजदूरों का सत्यापन फर्जी तरीके से किया है। सत्यापन में १०० से ज्यादा मजदूर परिवार को अपात्र किया गया। वहीं फर्जी मजदूरों को पात्र बताकर योजना का लाभ दिलवाया जा रहा है। पात्र मजदूरों में ग्राम सरपंच भी शामिल है। पंचों ने बताया ग्राम के संदीप वरकड़े बहुत ही गरीब परिस्थिति में जीवन यापन कर रहे हैं। लेकिन ग्राम रोजगार सहायक ने उन्हें अपात्र बताकर योजना के लाभ से वंचित कर दिया। ऐसा ही लगभग १०० परिवारों के साथ हुआ है। वहीं सीसी रोड निर्माण कार्य में भी रोजगार सहायक ने भ्रष्टाचार करते हुए फर्जी बिल के माध्यम से भुगतान प्राप्त किया। आवेदन के अनुसार ग्राम कुही में मुकेश के घर की ओर १३५ मीटर सीसी रोड सह नाली निर्माण किया जाना था। लेकिन रोजगार सहायक ने अधूरा कार्य करते हुए नाली निर्माण नहीं की। वहीं सीसी जारी कर फर्जी भुगतान करवा लिया। रामलाल के घर तक ७२ मीटर सीसी रोड में मस्टर रोल क्रमांक १२१८१ से मजदूरों के नाम १२ दिन की हाजरी काम प्रारंभ किए जाने के पहले ही भरकर भुगतान निकलवा लिया। इसके साथ ही मूलचंद टेलर के घर से मुकेश के घर तक १२८ मीटर सीसी रोड निर्माण में फर्जी मजदूरों को भुगतान किया गया जबकि यह फर्जी मजदूर संपन्न परिवार से है। पंचों ने बताया उमेश वाड़ीवा व देवकी वाड़ीवा को मजदूर बताकर भुगतान किया गया जबकि यह लोग गांव में पटेल परिवार के होते हुए १० एकड़ से अधिक जमीन के मालिक है। ग्राम रोजगार सहायक द्वारा खेत तालाब निर्माण में ६० दिन मजदूरी की राशि देवकी, उमेश मोनिका के नाम से निकाली गई। पंचो का कहना है जिन मजदूरों के नाम से राशि निकाली गई है इनके घरों में गांव के गरीब मजदूर मजदूरी करते हैं। पंचो ने रोजगार सहायक के सारे निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है।
नया सवेरा योजना में मजदूर बनकर योजना का लाभ ले रही सरपंच सत्यापन में १०० से ज्यादा मजदूरों को बताया अपात्र, ग्राम पंचायत कुही का मामला