सामुदायिक समन्वयकों को मिला प्रशिक्षण
12 गांवो के 26 सामुदायिक समन्वयक हुए शामिल
बैतूल की आवाज । दिशा कार्यक्रम के तहत मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सामुदायिक समन्वयकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण बैतूल में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में बैतूल, पाण्डुरना और छिंदवाडा में कार्य कर रहे 12 गांवो के 26 सामुदायिक समन्वयक शामिल हुए। प्रशिक्षण में बच्चों के सर्वांगीण विकास व समुदाय विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किस तरह कार्य किया जाए इस विषय पर जानकारी प्रदान दी गई। समन्वयकों कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना कर उनका सफल निराकरण व समाधान करने के तरीकों के बारे में अवगत कराया गया। जिला समन्वयक नागूलाल हाड़ा ने बताया दिशा कार्यक्रम का उद्देश्य परियोजना के सभी गांवों में छात्र-छात्राओं का जीवन कौशल सत्र, शाला प्रबंधन समिति क्षमता वर्धन, पालक सत्र, सामुदायिक कार्यक्रम, युवा क्लब, बाल केबिनेट तथा ग्रह भेंट के माध्यम से सर्वांगीण विकास करना है। प्रशिक्षण जिला समन्वयक नागूलाल हाड़ा, स्त्रोत व्यक्ति जयप्रकाश सूर्यवंशी, धर्मेंद्र जंघेला एवं ईश्वर सिंह यादव ने दिया।
सामुदायिक समन्वयकों को मिला प्रशिक्षण 12 गांवो के 26 सामुदायिक समन्वयक हुए शामिल