सडक़ दुर्घटना में मृतकों के परिजनों एवं घायलों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
बैतूल, लेक्टर श्री राकेश सिंह ने सडक़ दुर्घटना में मृत ग्राम गोंडूमंडई चिचोली निवासी श्री रंगलाल पिता श्री सीताराम, सिंगरईखापा चिचोली निवासी श्री परवीन पिता श्री सुमरत, दातोरा मुलताई निवासी श्री राहुल पिता श्री गुलाबराव, मिलानपुर बैतूल निवासी श्री श्यामराव पिता श्री कोल्हू, तामसार भैंसदेही निवासी श्री अशोक पिता श्री चंदरसिंग, कुप्पा शाहपुर निवासी श्री पवन पिता श्री पूरन यादव, कढ़ाई बैतूल निवासी श्री सीताराम पिता श्री ओझा उइके, जामठी सवासन मुलताई निवासी श्री राजेश पिता श्री बातू काकोड़े, हरन्या आमला निवासी श्री हेमराज पिता श्री सुनेरी यदुवंशी, दाबिदा रैयत भैंसदेही निवासी श्री कमल पिता श्री मोहिनी, सिरडी मुलताई निवासी श्री सतीश पिता श्री लक्ष्मण, खेड़ीसांवलीगढ़ बैतूल निवासी श्री सौरभ पिता श्री नामदेव धोटे, कालडोंगरी भैंसदेही निवासी श्री दांगया पिता श्री फगन्या दांदड़े, हरन्या आमला निवासी श्री महेश पिता श्री विश्राम खातरकर, बोरगांव निवासी श्री रवि पिता श्री धनराज, छाता बैतूल निवासी श्री मनोज पिता श्री झाबू, हरन्या आमला निवासी श्री गज्जू पिता श्री सावन्या वाइकर, चूनाहजूरी चिचोली निवासी श्री सुखदेव पिता श्री दशन, कोदारोटी बैतूल निवासी श्री लालमन पिता श्री शिवराज सोनी एवं नयेगांव आमला निवासी श्री जीवन पिता श्री खोजू, प्रत्येक को परिजन को 15000-15000 रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार सडक़ दुर्घटना में घायल श्री ग्राम भोगीतेढ़ा बैतूल निवासी श्री निर्मल पिता श्री प्रमोद पंवार, हरन्या आमला निवासी श्रीमती कलाबाई पत्नी झूमरलाल, पूनम पिता श्री हेमराज यदुवंशी, श्रीमती कमला पत्नी श्री हेमराज यदुवंशी एवं ग्राम बांसनेरखुर्द भैंसदेही निवासी श्री पवन पिता श्री कृष्णराव कापसे, प्रत्येक को 7500-7500 रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
.꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰
इदिरा गांधी साम्प्रदायिक सौहाद्र्र पुरस्कार हेतु प्रस्ताव आमंत्रित
बैतूल, 27 फरवरी 2020
वर्ष 2020 के लिए इंदिरा गांधी साम्प्रदायिक सौहाद्र्र पुरस्कार योजना के अंतर्गत अशासकीय संस्था तथा कार्यकर्ता (अशासकीय व्यक्तियों) को साम्प्रदायिक सौहार्र्र्द्र के क्षेत्र में श्रेयस्कर कार्य किया हो तथा शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा साम्प्रदायिक सौहाद्र्र के क्षेत्र में की गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए यह पुरस्कार प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते हैं।
पुरस्कार योजनांतर्गत वर्ष 2020 के पुरस्कार के लिए 01 जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2019 तक की अवधि के साम्प्रदायिक सौहाद्र्र के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने वाले अशासकीय व्यक्तियों एवं संस्थाओं तथा शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम कलेक्टर द्वारा 30 अप्रैल 2020 तक संभागीय आयुक्त को भेजे जाएंगे। पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.gad.mp.gov.in/samman.htm पर प्राप्त की जा सकती है।
꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰
महाराणा प्रताप शौर्य राज्य पुरस्कार हेतु प्रस्ताव आमंत्रित
बैतूल, वर्ष 2019 के लिए महाराणा प्रताप शौर्य राज्य पुरस्कार के आवेदन पत्र 07 मार्च 2020 तक आमंत्रित किए गए हैं। वर्ष 2019 हेतु प्रदान किये जाने वाला पुरस्कार 01 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक आवेदकों द्वारा किये गये उल्लेखनीय साहस और वीरतापूर्ण कार्य के लिए ही दिया जाएगा।
पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.gad.mp.gov.in/samman.htm पर प्राप्त की जा सकती
꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰꫰
एक ही मंच से मिलेगा सभी प्रकार का न्याय
पाढर में विधिक सेवा एवं लोक सेवा कल्याण शिविर 29 फरवरी को
बैतूल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 29 फरवरी को ग्राम पाढर के अनुसूचित जनजाति छात्रावास में प्रात: 11 बजे से विधिक सेवा एवं लोक सेवा कल्याण शिविर आयोजित किया जाएगा।
प्राधिकरण के सचिव श्री मनोज कुमार मण्डलोई ने बताया कि शिविर आयोजन का उद्देश्य सुदूर गांव के प्रत्येक व्यक्ति जो न्याय से वंचित हैं, उनकी सभी समस्याओं का प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के सहयोग से निवारण करना है। श्री मण्डलोई ने 29 फरवरी को ग्राम पाढर के अनुसूचित जनजाति छात्रावास में आयोजित होने वाले शिविर में अधिक से अधिक ग्रामीणों से उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है।