सिकल सेल इन ऐनीमिया से पीडि़त बच्चे को दिया बी नेगेटिव ब्लड बच्चे की 2 मार्च से है बोर्ड परीक्षा

सिकल सेल इन ऐनीमिया से पीडि़त बच्चे को दिया बी नेगेटिव ब्लड
बच्चे की 2 मार्च से है बोर्ड परीक्षा

बैतूल की आवाज। जिला अस्पताल में भर्ती सिकल सेल एनीमिया से पीडि़त 10वी कक्षा के विद्यार्थी का ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव है और उसे तीन यूनिट ब्लॅड की जरूरत थी। यह समूह बहुत ही दुर्लभ माना जाता है और आसानी से नहीं मिलता है। इसकी जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल के स्टाफ और एक समाजसेवी ने बी नेगेटिव रक्त दान किया। जिला रक्त कोष अधिकारी डॉ.अंकिता सीते ने बताया कि पंकज पिता संतोष नाम का बच्चा जो कक्षा 10वी में पढ़ रहा है और 2 मार्च से उसकी परीक्षा शुरू हो रही है। यह बच्चा सिकल सेल एनीमिया से पीडि़त है और हालत बिगडऩे पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बालक का ब्लॅड ग्रुप बी नेगेटिव है जो कि बहुत ही रेयर है। भर्ती होने पर ब्लड बैंक से 1 यूनिट बी नेगेटिव ब्लड उसको दिया गया। लेकिन उसे 2 यूृनिट और ब्लड की जरूरत थी जिसको लेकर ब्लड बैंक स्टाफ के प्रयास से इलेक्ट्रिशियन किशोरी बिहारिया जिनका ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव है, उन्होंने 1 यूनिट ब्लड डोनेट किया। इसके अलावा समाजसेवी धनराज आहूजा ने भी 1 यूनिट ब्लड डोनेट किया। डॉ.सीते का कहना है कि मरीज को 1 यूनिट 26 फरवरी को और 1 यूनिट आज 27 फरवरी को ब्लड चढ़ाया गया। बच्चे को इस रेयर ग्रुप के ब्लड उपलब्ध कराने में रक्त कोष स्टाफ के ओम आहूजा, अलका गलफट, विजया पोटफोटे, मुकेश कुंभारे, रमेश जैन, राजेश बोरकड़े ने योगदान दिया। डॉ.सीते ने बताया कि बच्चे को अगर समय पर ब्लड उपलब्ध नहीं होता तो उसकी बोर्ड परीक्षा पर असर पड़ सकता था। उन्होंने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।