वन मंत्री के खिलाफ आवाज उठाने पर आइएफएस एसोसिएशन अध्यक्ष बीबी सिंह का तबादला

वन मंत्री के खिलाफ आवाज उठाने पर आइएफएस एसोसिएशन अध्यक्ष बीबी सिंह का तबादला
पौधरोपण में गड़बड़ी पर हटाए गए डीएफओ नंदा और झा


- 42 आइएफएस अफसरों के तबादले


भोपाल। वन मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ आवाज उठाने वाले आइएफएस एसोसिएशन के अध्यक्ष बीबी सिंह का तबादला किया गया है। उन्हें बांस मिशन के डायरेक्टर पद से हटाकर वन मुख्यालय में पदस्थ किया गया है। राज्य सरकार ने संजय शुक्ला को बांस मिशन का डायरेक्टर बनाया है।


वहीं पौधरोपण में गड़बड़ी के मामले में बैतूल उत्तर वनमंडल की डीएफओ राखी नंदा और बैतूल दक्षिण में पदस्थ रहे खंडवा के डीएफओ संजीव झा को भी मैदानी पोस्टिंग से हटाकर वन मुख्यालय में अटैच किया गया है। बैतूल उत्तर वनमंडल की शाहपुर रेंज में पौधरोपण की जमीनी स्थिति देखने के बाद वनमंत्री उमंग सिंघार ने 27 जून को दोनों अफसरों को वन मुख्यालय अटैच करने के निर्देश दिए थे।


सरकार ने बुधवार को 42 आइएफएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं, इनमें 35 डीएफओ और 7 सीएफ शामिल हैं। आईएफएस एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद की दावेदारी प्रस्तुत करने वाली इंदौर वृत्त की उप वन संरक्षक वासु कनौजिया को राहत दी है।


उनका आलीराजपुर किया तबादला संशोधित करते हुए रतलाम डीएफओ बनाया है। वहीं एसएफआरआई जबलपुर में साढ़े तीन साल से पदस्थ चर्चित आइएफएस व्हीएस होतगी को भिंड की कमान सौंपी है।


 


इन अफसरों का हुआ तबादला


महेंद्र सिंह सिसोदिया -- सीसीएफ आरएंडडी खंडवा
आरएस सिकरवार -- सीएफ उमरिया वनमंडल
डीएस कनेश -- उज्जैन किया तबादला संशोधित कर सीएफ खंडवा
लखनलाल उइके -- सीएफ धार वनमंडल
अनिल कुमार सिंह -- सीएफ औबेदुल्लागंज
प्रीतम पाल टिटारे -- सीएफ दक्षिण सिवनी
एके मिश्रा -- प्रभारी संचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी
किरन बिसेन -- डीएफओ उज्जैन
अनुराग कुमार -- डीएफओ हरदा उत्पादन
मयंक चांडीवाल -- डीएफओ पश्चिम बैतूल
अशोक कुमार-- उप वन संरक्षक वन मुख्यालय
रमेशचंद्र विश्वकर्मा -- डीएफओ गुना
लालजी मिश्रा -- डीएफओ सामान्य वनमंडल हरदा
एपीएस सेंगर -- डीएफओ टीकमगढ़
चंद्रशेखर सिंह -- डीएफओ रीवा
विपिन पटेल -- डीएफओ दमोह
रिपुदमन सिंह भदौरिया -- उप सचिव मंत्रालय
सत्येन्द्र सागर -- डीएफओ मुरैना
नवीन गर्ग -- डीएफओ नौरादेही वन्यप्राणी वनमंडल
कमल अरोरा -- डीएफओ पश्चिम छिंदवाड़ा
प्रदीप मिश्रा -- डीएफओ उत्तर सिवनी
तोमर सिंह सूलिया -- डीएफओ उत्तर बालाघाट उत्पादन
जामसिंह भार्गव -- डीएफओ खरगोन
एमएस भगदिया -- डीएफओ अनूपपुर
डीएस डोडवे -- डीएफओ आलीराजपुर
पुनीत गोयल -- डीएफओ उत्तर बैतूल
अंजना सुचित्रा तिर्की -- उप संचालक कान्हा टाइगर रिजर्व
चंदूसिंह चौहान -- डीएफओ बड़वाहा
डॉ. शैलेंद्र गुप्ता -- डीएफओ मंडला उत्पादन
अभिनव पल्लव -- डीएफओ ग्वालियर
महेंद्र प्रताप सिंह -- डीएफओ दक्षिण शहडोल
एमएन त्रिवेदी -- डीएफओ पश्चिम मंडला
प्रीता एसएम -- डीएफओ बैतूल उत्पादन
साहिल गर्ग -- डीएफओ दक्षिण छिंदवाड़ा
आलोक पाठक -- डीएफओ पूर्व मंडला
एए अंसारी -- डीएफओ दक्षिण बालाघाट सामान्य
एमएल हरित -- डीएफओ इंदौर
क्षितिज कुमार -- डीएफओ नीमच