विधायक निलय डागा ने किया जेएच ई न्यूज का विमोचन
बैतूल की आवाज ꫰आर डी पाटिल ꫰
बैतूल। जेएच कॉलेज परिसर के विवेकानंद सभागृह के सामने बैतूल विधायक निलय डागा ने जेएच ई न्यूज पाक्षिक पत्रिका का विमाचन किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे एवं प्राध्यापकगण भी उपस्थिति थे। इस ई न्यूज पत्रिका का संपादन डॉ. रमाकांत जोशी ने किया एवं सह संपादक डॉ. सुखदेव डोंगरे ने किया है। यह पत्रिका वर्ष 2012 से मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार निकाली जा रही है। विधायक ने जेएच ई न्यूज के 30वें अंक का विमाचन करते हुए कहा ई न्यूज पत्रिका बहुत अच्छी बनी है। एवं इसमें जेएच कॉलेज के समाचारों का संकलन प्रभावी भाषा शैली में किया गया है। पत्रिका बनाने वाले प्राध्यापकों का प्रयास सराहनीय है। प्राचार्य डॉ. विजेता चौबेे ने कहा कि जेएच कॉलेज की ई न्यूज पत्रिका उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एवं आयुक्त महोदय ने बहुत सराहना की है और कहा है कि यह प्रदेश स्तर पर बहुत अच्छा गुणवत्तापूर्ण प्रयास है। प्रदेश के अन्य कॉलेजों में ऐसी ई न्यूज पत्रिका नहीं बन रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रदीप राव ने कहा डॉ. जोशी एवं डॉ. डोंगरे का जेएच ई न्यूज पाक्षिक पत्रिका बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है। पत्रिका बनाने में कॉलेज में होने वाली विभिन्न गतिविधियों का बेहतर संकलन किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. ज्योति शर्मा, डॉ. महेश मेहता, डॉ. अनिता सोनी, डॉ. आभा वर्मा, डॉ. अर्चना मेहता, डॉ. हेमंत वर्मा, डॉ. मीना डोनीवाल, डॉ. अलका पांडे, डॉ. बीडी खातरकर, प्रो. मुकुंद चंदेल, डॉ. सलिल दुबे, प्रो. अशोक दभाड़े, प्रो. अशोक कदवाने, प्रो. हेमंत देशपांडे, डॉ. कमलेश अहिरवार, डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम, डॉ. गोपाल साहू, डॉ. प्रतिभा चौरे, डॉ. एकनाथ निरापुरे, डॉ. प्रो. राजेश शेषकर, प्रो. संतोष मानकर, प्रो. ऋषिकांत पंथी, प्रियंका लिखितकर, डॉ. मौसमी राय, प्रो. वीणा डेहरिया, डॉ. मनोहर गावंडे, प्रो. संजय विश्वकर्मा, प्रो. विराजवर्धन पांडे, क्रीड़ा अधिकारी नीलिमा पीटर आदि मौजूद थे।
विधायक निलय डागा ने किया जेएच ई न्यूज का विमोचन