भारत सेन्टर पाइन्ट मध्य प्रदेश बैतूल जिले के बरसाली स्टेशन पर हुआ एनएसएस शिविर का समापन 

भारत सेन्टर पाइन्ट मध्य प्रदेश बैतूल जिले के बरसाली स्टेशन पर हुआ एनएसएस शिविर का समापन





बैतूल की आवाज  डॉ.भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन ग्राम बरसाली में स्थित अखण्ड भारत सेन्टर पाईंट पर विशेष कार्यक्रम के साथ हुआ। उल्लेखनीय है कि उक्त शिविर 29 फरवरी से ग्राम बरसाली में संचालित था। समापन कार्यक्रम में डॉ.एसडी डोंगरे जिला संगठक रासेयो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.मलखानसिंह चौहान ने की। वरिष्ठ अतिथि ग्राम सरपंच उषा पुरूषोत्तम यादव, रामचरण यादव, डॉ.पीके मिश्रा, प्रो.जीआर डोंगरे, शासकीय हाई स्कूल बरसाली के प्राचार्य पी.हजारे उपस्थित थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम अधिकारी प्रो.जगदीश उइके ने सात दिवसीय कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्रमुख कार्यों का उल्लेख किया। प्रो.उइके ने सात दिवसीय शिविर में माचना नदी पर बोरी बधान, ग्राम बरसाली, लाखापुर, काजी जामठी, बघवाड़ में जलसंरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, बाल संरक्षण, नशा मुक्ति आदि पर रैली, स्लोगन, नारे, नुक्कड नाटक किये जाने का उल्लेख किया। शिविर के दौरान विद्यार्थियों को योग, व्यक्तित्व विकास पर विस्तृत व्याख्यान दिये गये। इस दौरान शिविरार्थियों को लाखापूर डेम का भ्रमण भी कराया गया। मुख्य अतिथि डॉ.एसडी डोंगरे ने माचना नदी पर बोरी बंधान का उल्लेख करते हुए कहा कि शिविर के दौरन उल्लेखनीय कार्य हुये है, शिविर अत्यंत सफल रहा। प्राचार्य डॉ.मलखान सिंह चौहान ने कहा कि अखण्ड भारत केन्द्र बिन्दु पर शिविर का समापन करना अत्यधिक गौरव पूर्ण कार्य है। शिविर के कार्य अनुशान की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की। इस अवसर पर डॉ.मनोज सिंह राणा, डॉ.जगदीश पटैया, डॉ प्रशांत महाजन, प्रो.लोकेश झरबडे,  प्रो.गीता माली, सतीश बागडे, मुख्यलिपिक गुलाबराव झोड, डॉ.संजय भटकर, डॉ.राजेन्द्र गिरि गोस्वामी, डॉ.कैलाश गुन्हेरे, डॉ.उमेश डोंगरे, डॉ.तरूण कुमार शेण्डे, अशीष सोनी, अनिता मानकर, देविका देशमुख, रवि भटकर, दिलिप यादव, सहायक सचिव बरसाली उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दल नायक विजय कुमरे एवं आभार प्रदर्शन उपदल नायक अकलेश यादव ने किया।