अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-08 मार्च
महिला स्वास्थ्य माह का शुभारंभ 08 मार्च को
महिला रक्तदात्रियों का सम्मान एवं महिला रक्तदान शिविर भी आयोजित होगा
बैतूल, 07 मार्च 2020
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 08 मार्च रविवार को महिला स्वास्थ्य माह का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही इसी दिन महिला रक्तदात्रियों का सम्मान एवं महिला रक्तदान शिविर प्रात: 11 बजे से जिला चिकित्सालय बैतूल के प्रथम तल पर आयोजित किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की इस वर्ष की थीम आईएम जनरेशन इक्वेलिटी रियलाईजिंग वोमेन राइट है। इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को महिला स्वास्थ्य माह के रूप में मनाया जाना है। इसका उद्देश्य विभाग में कार्यरत समस्त महिला कर्मचारी एवं अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार उपचार प्रदान किया जाना है। विभाग में कार्यरत् महिला कर्मचारी एवं अधिकारी हितग्राहियों को निर्बाध सेवाएं प्रदान करती हैं, परन्तु स्वयं के स्वास्थ्य जांच को दुर्लक्ष किया जाता है। महिला स्वास्थ्य माह के तहत 11 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं (हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पताल एवं जिला अस्पताल) पर एनीमिया उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, सरवाईकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर एवं ओरल कैंसर जैसी बीमारियों की पहचान एवं उपचार हेतु स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान समस्त महिला अधिकारी, कर्मचारियों की जांच की जाकर उपचार हेतु चिन्हांकित स्टाफ की अन्य जांच की जाकर पॉजीटिव केसेस का एडवांस ट्रीटमेंट किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-08 मार्च महिला स्वास्थ्य माह का शुभारंभ 08 मार्च को महिला रक्तदात्रियों का सम्मान एवं महिला रक्तदान शिविर भी आयोजित होगा