अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिला स्वास्थ्य माह का शुभारंभ, महिला

आर डी पाटील बैतूल


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिला स्वास्थ्य माह का शुभारंभ, महिला


बैतूल की आवाज ꫰ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को  महिला स्वास्थ्य माह का शुभारंभ, महिला रक्तदात्रियों एवं समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान ,आई सी एच एच यूनिट का शुभारंभ , पिंक वेक्सीन केरियर का शुभारंभ तथा  महिला  रक्तदान शिविर का आयोजन ’सपनन


मुखयचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 जी0सी0 चौरसिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 8 मार्च 2020 रविवार को महिला स्वास्थ्य माह का शुभारंभ, महिला रक्तदात्रियों एवं समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान , आई सी एच एच यूनिट का शुभारंभ , पिंक वेक्सीन केरियर का शुभारंभ तथा महिला रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से जिला चिकित्सालय बैतूल में विधायक आमला डॉ योगेश पण्डाग्रे , पूर्व विधायक श्री विनोद डागा , कलेक्टर श्री राकेश सिंह , मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम एल त्यागी अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्रध्दा जोशी द्वारा किया गया । इस अवसर पर समाजसेविका श्रीमती मीरा अन्थोनी , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी. सी .चौरसिया , सिविल सर्जन डॉ प्रदीप धाकड़ , आर एम ओ डॉ ए. के .पांडे , डी आई ओ डॉ अरविंद भट्ट, वरिष्ठ पेथौलॉजिस्ट डॉ  डब्ल्यू .ए .नागले,  डॉ अशोक बारन्गा  , डीपीएम डॉ विनोद शाक्य सहित अन्य चिकित्सकगण , अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित रहे । 


 
विभाग द्वारा विभाग में बेहतर कार्य करने वाली अधिकारियों एवं चिकित्सकों जिला विस्तार एवं  माध्यम अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर , डॉ प्रतिभा रघुवंशी , डॉक्टर अंकिता सीते , डॉक्टर ईशा डेनियल,  श्रीमती मधुमाला शुक्ला के अतिरिक्त  समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाली श्रीमती आभा तिवारी, श्रीमती कमला बाई उइके , श्रीमती संगीता पहाड़े, 13 आशा कार्यकर्ता जिनका ए.एन.एम. के पद पर चयन हुआ तथा 4 आशा सहयोगी जिनका प्रशिक्षक के पद पर चयन हुआ सहित 39 महिला रक्तदात्रियों को सम्मानित किया गया। 


इस अवसर पर आई सी एच एच एकीकृत हीमोग्लोबिनोपैथी एवं हीमोग्लोबिन केंद्र का शुभारंभ भी अतिथियों द्वारा किया गया।  सिकलसेल थैलेसीमिया के ऐसे पंजीकृत बच्चे जो रक्ताधान हेतु सुबह आते हैं एवं उनकी शाम को छुट्टी होती है को लाभ प्रदाय किए जाने हेतु,  साथ ही संभावित सिकलसेल मरीजों की जांच सुविधा,  कंफर्ममेंट्री टेस्ट, परिवार की स्क्रीनिंग , उपचार की पूरी सुविधा यहां उपलब्ध रहेगी।  आई सी एच एच के नोडल अधिकारी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जगदीश घोरे हैं। 


इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पिंक वैक्सीन केरियर का भी शुभारंभ किया गया।  यह  मध्यप्रदेश का नवाचार है जिसे शीघ्र ही संपूर्ण बैतूल जिले के सभी प्रसव केंद्रों पर उपलब्ध करवाया जाएगा,  इससे हमें सभी बच्चों  का जन्म के समय का टीकाकरण, 24 घंटे के अंदर करने में सहायता मिलेगी और इससे अपेक्षित है कि जीरो डोज़ ,संस्थागत प्रसव पश्चात जन्मे सभी बच्चों को मिल पायेगा और जीरोडोल विथ जीरो एरर की अवधारणा को सार्थक कर पायेंगे ।  पिंक रंग के वैक्सीन कैरियर ही इसलिए ताकि प्रसव केंद्र पर जीरो डोज़ दिया जाना है, और प्रसव केंद्र पर पिंक रंग का वैक्सीन कैरियर बच्चों की माता आदि महिलाओं को अच्छा लगेगा, महिलाओं का सबसे पसंदीदा रंग गुलाबी होता है जीरो डोज़ टीकाकरण कार्नर पर यह पिंक वैक्सीन कैरियर सबका ध्यान आकर्षित करेगा, स्वस्थ नवजात का रंग भी पिंक होता है अतः पिंक वैक्सीन कैरियर से वैक्सीन पाने वाला बच्चा स्वस्थ्य होगा तो वह भी पिंक रहेगा।  
  
विधायक आमला डॉ योगेश पण्डाग्रे ने भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के समय में महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं । समाज के तथा देश के विकास में इनका अनुकरणीय योगदान है । 


पूर्व विधायक श्री विनोद डागा ने कहा कि महिलाओं का लिंगानुपात सही हो सकेगा तभी यह दिवस सालों साल मनाया जाता रहेगा । महिलाओं क़ो लक्ष्मी और दुर्गा का स्वरूप मानने के बावजूद भी कई बार समाज में उनका दमन किया जाता है जो गलत है । जिस प्रकार माँ दुर्गा की पूजा की जाती है और माँ लक्ष्मी सुख समृध्दि जीवन यापन के लिए पूजनीय हैं उसी प्रकार बालिकाओं तथा  स्त्रियों का सम्मान समाज को सुखी बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है।  ऐसा हमारा संकल्प हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं क़ो बेहतर इलाज उपलब्ध करा सकें ताकि वे जीवन में हमेशा निरोगी एवं सुखी रहें । 


कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने कहा कि इस  दिवस का विशेष महत्व इसलिए भी है क्योंकि समाज में महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी है । जिले का जन्म के समय का लिंगानुपात एक चिंता का विषय है ,इस पर आगे भी कार्य किया जाएगा।  जैसे जैसे समाज का विकास होता है वैसे वैसे बच्चियों की संख्या का सूचकांक नीचे आता आता जाता है। यह अत्यन्त चिंतनीय है।  परिवार में बच्चियों की शिक्षा रोजगार में आना इत्यादि बेहद जरूरी है । साथ ही एमटीपी ना हो इसके लिए समाज में जागरूकता बहुत जरूरी है।  
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी .सी. चौरसिया ने कहा कि 8 मार्च 2020 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की इस वर्ष की थीम आई.एम. जनरेशन इक्वेलिटी रियलाईजिंग वोमेन राइट है। इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को महिला स्वास्थ्य माह के रूप में मनाया जाना है। इसका उद्देश्य विभाग में कार्यरत समस्त महिला कर्मचारी एवं अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार उपचार प्रदान किया जाना है। विभाग में कार्यरत् महिला कर्मचारी एवं अधिकारी हितग्राहियों को निर्बाध सेवाऐं प्रदान करती हैं, परन्तु स्वयं के स्वास्थ्य जांच को दुर्लक्ष किया जाता है। दिनांक 11 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं (हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पताल एवं जिला अस्पताल) पर एनीमिया उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, सरवाईकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर एवं ओरल कैंसर जैसी बीमारियों की पहचान एवं उपचार हेतु स्क्रीनिंग की जानी है । समस्त महिला अधिकारी, कर्मचारियों की जांच की जाकर उपचार हेतु चिन्हांकित स्टाफ की अन्य जांच की जाकर पॉजीटिव केसेस का एडवांस ट्रीटमेंट किया जाना है।