अवैध कोयला खदान पर वन विभाग की दबिश,3ट्रक एक बोलेरो समेत मोटरसाइकिल पकड़ाए
बैतूल की आवाज।बीती रात वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन कर कोयला निकालते हुए वन विभाग की संयुक्त टीम ने 3 ट्रक एक जीप समेत मोटरसाइकल को पकड़ने में सफ़लता हासिल की है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुलारा गांव के नज़दीक तवा नदी में उत्खनन की वन विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी जिसपर रात्रि में सारणी अनुभाग के प्रशिक्षु आईएफएस विजय कुमार ने तीन रेंज के रेन्जर समेत वन अमले की सयुंक्त टीम बनाकर दबिश दी जिसमे तवा नदी से कुछ लोग अवैध कोयला निकालने का काम कर रहे थे ओर कुछ लोग ट्रकों में कोयला लोड करते पकड़ाये ।सारणी एसडीओ विजय कुमार ने बताया कि बहुत दिनों से कोल माफिया वन क्षेत्र में कोयले का अवैध उत्खनन कर रहै थे जिसकी लगातार सूचना मिल रही थी लेकिन वन अमले के पहुंचने के पहले ही माफिया सतर्क हो जाते थे और मौके पर कोई पकड़ में नही आता था ।इस बार हमने पूर्ण रणनीति के तहत हमने वन मण्डल की शाहपुर रेन्जर वीएस पवार,सारणी रेन्जर विजय बारस्कर,रानीपुर रेन्जर सचिन कुमार गुप्ता और उनके हमराह स्टाफ की संयुक्त टीम बनाकर दबिश दी जिसमे मौके से कोयला लदे तीन ट्रक क्रमांक MP09 HF 3842,MP48H0885,MP09 HG के अलावा बोलेरो जीप क्रमांक MP48 8448 ओर मोटरसाइकल MP04 HR 4100 को पकड़ा है ।इसके अलावा मौके से 4 आरोपी राम प्रसाद यादव,बलराम यादव,अशोक आदिवासी योई कमलेश आदिवासी सभी निवासी भारत भारतभारती को पकड़ा है ।फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है ।पकड़े गए वाहनों पर वन अधीनियम के तहत राजसात की कार्यवाही की जा रही है ।