दिवंगत आदिवासी युवकों को आज देंगे श्रद्धांजलि

दिवंगत आदिवासी युवकों को आज देंगे श्रद्धांजलि
बैतूल की आवााज आदिवासी युवकों की सड़क दुर्घटना में असमय मृत्यु होने पर समस्त आदिवासी संगठन एवं जयस संगठन शोक व्यक्त किया है। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आज शाम 6 बजे दोनो ही संगठनों के पदाधिकारी रानी दुर्गावती आडिटोरियम में एकत्रित होंगे। इस दौरान मृतात्मा की शांति के लिए संगठन के पदाधिकारी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। संगठन से मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क दुर्घटना के मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला प्रशासन को दोपहर 12 बजे ज्ञापन भी दिया जाएगा। गौरतलब है कि गुरूवार रात्रि 12 बजे जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर जामठी स्कूल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से जयस संगठन के मीडिया प्रभारी मनीष धुर्वे और जोगली निवासी सोहन कुमरे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।