हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा में बने तीन नकल प्रकरण, कमिश्नर ने किया निरीक्षण

हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा में बने तीन नकल प्रकरण, कमिश्नर ने किया निरीक्षण


बैतूल की आवाज । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेेकण्डरी की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 3 नकल प्रकरण बनाये है पूरे परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्वक प्रश्र पत्र संपन्न हुआ। परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेने के लिए होशंगाबाद संभाग के कमिश्रर रजनीश कुमार श्रीवास्तव पहुंचे। कमिश्रर ने शाहपुर में दो और भौंरा में दो परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। इसके बाद कमिश्रर ने एक्सीलेंस स्कूल कोठीबाजार और सुभाष स्कूल के परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्रर रजनीश श्रीवास्तव साथ कलेक्टर राकेश  सिंह और पुलिस अधीक्षक डीएस भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ एम एल त्यागी, जिला शिक्षा अधिकारी एलएल सुनारिया, जिला शिक्षा कार्यालय योजना अधिकारी सुबोध शर्मा मौजूद थे। कमिश्रर ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं केन्द्राध्यक्षों को व्यवस्था बनाने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए है। नर्मदापुरम संभाग के उपसंचालक जुलगकिशोर मेहर ने भी बैतूल के कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इनके साथ टीम में अशोक पराड़कर, ओपी तिवारी, राजीव द्विवेदी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 


शांतिपूर्व रहा पहला प्रश्र पत्र


कक्षा 12 वीं का पहला विशिष्ट हिन्दी का प्रश्र पत्र सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्वक रहा। परीक्षा के लिए 144 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिनमें से 7 परीक्षा केेन्द्रों को संवेदनशील और 13 केन्द्रों को अतिसंवेदनशील केन्द्रों की श्रेणी में रखा गया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इन सभी केन्द्रों पर उडऩदस्तों की पैनी नजर बनी रही। परीक्षा समय के समय कई उडऩदस्तों ने अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। हायर सेेकण्डरी में कुल 18189 विद्यार्थी सम्मिलित हुए 496 विद्यार्थी अनुपस्थिति रहे। परीक्षा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी मुताबिक  उत्कृष्ट विद्यालय चिचोली में तीन नकल प्रकरण केंद्र अध्यक्ष द्वारा बनाए गए है।


आधा घंटे पहले ही केन्द्रों पर पहुंचे विद्यार्थी


प्रथम प्रश्र पत्र में विद्यार्थी आधा घंटे या पहले ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच गए थे। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पहले सभी विद्यार्थियों की चैकिंग की गई इसके बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश करने दिया गया। किसी प्रकार से कोई छात्र अनुचित साधन परीक्षा कक्ष में न ले जाया गया। इसके लिए विद्यार्थियों की परीक्षा के पूर्व चैकिंग की गई।