नाबालिग बच्चों की निर्मम हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे भीमसैनिक

नाबालिग बच्चों की निर्मम हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे भीमसैनिक
आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने पुलिस महानिदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन

बैतूल की आवाज ꫰ कोतवाली क्षेत्र में हुई नाबालिक बच्चों की निर्मम हत्या के विरोध में शुक्रवार भीमसेना ने संभाग अध्यक्ष करूणा मसतकर के मार्गदर्शन में अंबेडकर चौक पर मानव श्रंखला बनाकर प्रदर्शन किया। भीमसेना ने नाबालिग बच्चों की हत्या को अमानवीय कृत्य बताते हुए आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में आक्रोशित भीमसेना ने पुलिस महानिदेशक भोपाल के नाम स्थानीय पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से भीमसेना ने पीडि़त परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की है। भीमसेना प्रदेश अध्यक्ष  शिखा झोड़ ने बताया कि उक्त घटना कोतवाली क्षेत्र के चिखलार में हुई है।  दोनो नाबालिग बच्चों में बालिका की उम्र लगभग 11 वर्ष थी। इस घटना में दुराचार का मामला तक सामने आ रहा है। भीमसेना ने ऐसी शर्मसार घटना दोबारा न हो इसके लिए आरोपियों को सख्त से सख्त सजा  दिलाए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में भीमसेना संभाग अध्यक्ष करुणा मसतकर ,जिला अध्यक्ष अर्चना चौकीकर ,रक्षा आठनेर , सीखा झोड़ ,वैशाली सूर्यवंशी, वर्षा सूर्यवंशी,अदिति मालवीय, साक्षी चौकीकर,  जसवंती चौकीकर,संगीता उबनारे, ज्योति मासतकर, , रेखा चंदेलकर, हेमलता वाघमारे, भावना वाईकर,  ज्योति डेहरिया सहित अनेक भीमसैनिक शामिल थे।