रात अंधेरे में ऑटो से हो रही थी सागौन तस्करी

रात अंधेरे में ऑटो से हो रही थी सागौन तस्करी


बैतूल। दक्षिण वन मण्डल के सीमावर्ती रेंज में वनकर्मियों की कमी से तस्करों का राज कायम है यही वजह है कि सागौन तस्कर अंधेरा होते ही बेख़ौफ़ अवैध सागौन को महाराष्ट्र भेजने में कामयाब हो जाते है। ताजा मामला कल रात सावलमेंढा रेंज का है जंहा गश्त पर निकले बीट गार्ड ने अवैध सागौन से लदा ऑटो वाहन को पकड़ा है ।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक सावलमेंढा रेंज के रेन्जर अरुण रायकुंवर ने बताया कि साकली बीट के बीट गार्ड शैलेन्द्र आर्य और चौकीदार रात लगभग साढ़े नौ बजे अपनी रूटीन गश्ती पर निकले थे तभी उनको एनखेड़ी के पास टोपी ढाना से महाराष्ट्र की तरफ जाने के लिए लोडिंग ऑटो क्रमांक MH 27/P/2150 दिखाई दिया बीट गार्ड ने अपना गश्ती वाहन उसके सामने अड़ा दिया श्री आर्य अपनी गाड़ी से उतरते उससे पहले ही ऑटो चालक और उसमें मौजूद सागौन तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए ।सूचना मिलते ही मौके पर अन्य स्टाफ को रवाना कर रेन्जर भी पहुंच गए थे ।मौके पर पहुंचकर ऑटो में लदे सागौन को उतरकर नाप जोख किया गया जिसमें 21 नग चर्पट मिली है ।नम्बर के आधार पर वाहन मालिक की पतासाजी की जा रही है ।श्री रायकुंवर ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी ।