रंगपंचमी पर्व पर कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सलाह
बैतूल, 13 मार्च 2020
कलेक्टर श्री राकेश सिंह द्वारा रंगपंचमी पर्व के दौरान आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण से सजग रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने आमजन से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु रंगपंचमी पर्व की परम्परा का पालन करें, किन्तु इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि अनावश्यक एक स्थान पर लोग एकत्रित न हों, भीड़ भाड़ जुलूस का यथासंभव आयोजन सीमित करें या न करें। आपस में हाथ एवं गले मिलाने से बचें। प्रयास करें कि भारतीय परम्पराओं का पालन करते हुये नमस्ते से ही अभिवादन करें। सूखे रंग गुलाल का ही उपयोग करें। अनावश्यक बड़े शहरों की यात्रा सीमित करें, यथासंभव घर पर ही रहें।
डॉ. चौरसिया ने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षणों में सामान्य खांसी, गंभीर श्वसन संक्रमण जैसी बीमारियां होती हैं, जिनमें गंभीर रूप में न्यूमोनिया, ह्नदय गति का तेज होना एवं किडऩी का फेल होना सम्मिलित रहता है। इसमें मनुष्य से मनुष्य में संक्रमण फैलने की संभावना होती है। इस बीमारी में सामान्य व्यक्ति में वायरस के द्वारा संक्रमण होने पर 2 से 7 दिवस के अंदर एवं अधिकतम 14 दिन तक हो सकता है।
प्रदेश में कोरोना वायरस के सेम्पल कलेक्शन हेतु एम्स भोपाल एवं आई.सी.एम.आर., एन.आई.आर.टी.एस.जबलपुर में है। कोरोना वायरस से चिन्हित एक भी मरीज अभी जिले में नहीं पाया गया है, अत: सजग रहें किन्तु अनावश्यक भयभीत न हों तथा अफवाहों पर ध्यान न दें। सावधानी ही बचाव है। खांसते-छींकते समय मुंह पर रूमाल या कपड़ा लगायें, हाथ को आंख, नाक मुंह में न लगाऐं, अनावश्यक किसी से हाथ न मिलाऐं एवं भीड़ वाले स्थानों पर अधिक समय तक न रूकें, संभावित संक्रमित रोगी के संपर्क में न आएं , गले न लगाएं ,हाथों को साबुन से स्वच्छ पानी से धोएं , अधिक मात्रा में तरल पदार्थ एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें। किसी भी प्रकार के संबंधित लक्षण पाये जाने पर जिला अस्पताल एवं निकट की शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में तत्काल सम्पर्क करें।
रंगपंचमी पर्व पर कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सलाह