सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र में पांच नकल प्रकरण पंजीबद्ध
बैतूल, 07 मार्च 2020
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एलएल सुनारिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार 07 मार्च को हाईस्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत हुए सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र में पांच नकल संबंधित प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। स्वाध्यायी परीक्षार्थियों हेतु बनाये गये परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिचोली में केन्द्राध्यक्ष द्वारा 04 प्रकरण एवं स्थानीय शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल में एक प्रकरण कक्ष पर्यवेक्षक द्वारा बनाया गया। इस प्रश्न पत्र में जिले में स्थापित 130 परीक्षा केन्द्रों से 25743 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। प्रश्न पत्र हेतु दर्ज 26673 परीक्षार्थियों में से 930 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
श्री सुनारिया ने बताया कि इस दौरान जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय उडऩदस्तों द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण भी किया गया।
सोमवार 09 मार्च को जिले भर में 13 परीक्षा केन्द्रों पर हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस विषय का प्रश्न पत्र होगा।
सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र में पांच नकल प्रकरण पंजीबद्ध