शाहपुर में उड़नदस्ते का छापा,फर्नीचर मार्ट से अवैध सागौन जब्त,उमेश चौधरी की दुकान सील

शाहपुर में उड़नदस्ते का छापा,फर्नीचर मार्ट से अवैध सागौन जब्त,उमेश चौधरी की दुकान सील


बैतूल। आज लगभग ग्यारह बजे सीसीएफ उड़नदस्ते ने शाहपुर में चल रहे फर्नीचर मार्ट में छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध सागौन की जब्ती की है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रभारी सीसीएफ श्री गुरबाणी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शाहपुर निवासी उमेश चौधरी के फर्नीचर मार्ट पर छापा मारा जँहा बड़ी मात्रा में अवैध सागौन की चर्पट के बंडल बना कर रखे हुए थे जिनको टीम ने जब्त किया है ।
उड़नदस्ता प्रभारी फिरोज खान ने बताया की सूचना मिलने पर शाहपुर रेन्जर जीएस पवार के नेतृत्व में छापा मार कार्यवाही की गई है। फर्नीचर मार्ट से 255 नग अवैध सागौन की चर्पट समेत 5 औजार भी जब्त किए है जब्त की गई सागौन 0.277 घन मीटर है। फर्नीचर मार्ट को सील कर दिया गया है वंही आरोपी के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है । इस छापा मार कार्यवाही में शाहपुर रेन्जर जीएस पवार,उड़न दस्ता प्रभारी फिरोज खान, टी आर बारस्कर, पी एन बर्डे,लल्लू पवार, रफीक खान डाईवर मौजूद रहे ।